मलप्पुरम, 10 अप्रैल (भाषा) केरल के मलप्पुरम में घर पर प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, ओथुक्कंगल निवासी फातिमा (35) और उसके बेटे अबूबकर सिद्दीकी को प्रसव में सहायता करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
इसने बताया कि मामले की जांच के तहत दोनों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले, मलप्पुरम पुलिस ने महिला के पति सिराजुद्दीन (39) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि चट्टीपरम्बा की मूल निवासी अस्मा की रविवार को पांचवें बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई थी।
घटना के बाद सिराजुद्दीन उसके शव को एर्नाकुलम जिले के पेरुंबवूर स्थित अपने घर ले गया। सूचना मिलने पर पेरुंबवूर पुलिस घर पहुंची और शव को पेरुंबवूर तालुक अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि अस्मा की मौत प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी। इसके बाद सिराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना की विस्तृत जांच शुरू की गई।
भाषा शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.