उदयपुर, एक जुलाई (भाषा) उदयपुर के नृशंस हत्याकांड के मामले में बृहस्पतिवार देर रात दो बजे दो व्यक्ति और गिरफ्तार किये गए। इससे पूर्व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों आरोपियों को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।
अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस) अशोक राठौर ने बताया कि इन दो व्यक्तियों को रेकी एवं आपराधिक षड्यंत्र के मामले में बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और 14 दिन की रिमांड पर लिया गया।
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार दोपहर रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने अपराध का ऑनलाइन वीडियो पोस्ट कर ‘दर्जी कन्हैयालाल का सिर काटकर हत्या करने का दावा किया। दोनों आरोपियों को घटना के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से पकड़ लिया गया।
एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह कहा कि ‘‘ बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किए गए दो व्यक्ति दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के सह-साजिशकर्ता थे और उनसे पूछताछ की जा रही है।’’ दोनों की पहचान मोहसिन और आसिफ के रूप में की गई है।
राठौर ने बताया कि मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को उदयपुर की एक अदालत द्वारा शिनाख्त परेड के लिये न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद अजमेर की उच्च सुरक्षा अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस बीच, उदयपुर में जिला अदालत ने राजस्थान पुलिस को मामले से संबंधित पत्रावली एनआईए को सुपुर्द करने का निर्देश दिया। मामले को अपने हाथ में लेने की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) इसकी जांच करेगा।
लोक अभियोजक कपित टोडावत ने कहा कि मामले को अब एनआईए को सौंपने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।
अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस अशोक रराठौर ने बताया कि 28 जून को हुई घटना के दिन ही गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों अख्तरी एवं गौस मोहम्मद की शिनाख्त परेड के लिए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेकर अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल भेजा गया है।
हत्या के बाद आरोपियों ने भागने के लिये खास नंबर की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया, उसकी पंजीकरण संख्या 2611 थी। इस नंबर का संभावित संदर्भ मुंबई के आतंकी हमले की तारीख से जुड़ा हुआ है। मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों को सामान्य तौर पर 26/11 के रूप में जाना जाता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि मार्च 2013 में खरीदी गई मोटर साइकिल के लिये आरोपी रियाज अख्तरी ने अपनी पसंद का नंबर 2611 प्राप्त करने के लिये एक हजार रूपये का शुल्क दिया था।
इसी बीच, जैन समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उदयपुर जिलाधीश को ज्ञापन देकर उदयपुर के सेक्टर 11 में रहने वाले एक व्यक्ति के परिवार को ”कट्टरपंथी तत्वों” से उचित सुरक्षा दिलाने की मांग की ।
आरोपी रियाज अख्तरी ने 17 जून को बनाये एक वीडियो में कहा था कि सेक्टर 11 में ऐसे सदस्य हैं, जिनका सिर कलम किया जाना चाहिए। हत्याकांड के बाद वायरल हुए वीडियो के सामने आने के बाद सेक्टर 11 में रहने वाले नितिन जैन सदमे में आ गए क्योंकि उनके खिलाफ एक मुस्लिम व्यक्ति ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के लिये शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
उदयपुर पुलिस ने सेक्टर 11 स्थित नितिन जैन के घर के बाहर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। जैन समाज ने मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है ताकि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्या कांड जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
वहीं, दूसरी ओर उदयपुर में भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को वार्षिक जगन्नाथ यात्रा निकाली गई।
जिला प्रशासन की ओर से इस यात्रा को निकालने की विशेष अनुमति दी गई है क्योंकि कन्हैयालाल की हत्या के बाद तनाव पैदा होने के चलते शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, जो जगदीश चौक से शुरू हुआ और देर रात तक इसके समाप्त होने की उम्मीद है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिये करीब 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
उदयपुर में कानून व्यवस्था पर निगरानी बनाने के लिये जयपुर से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि इस वर्ष यात्रा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती पिछले वर्षों की तुलना में तीन गुना अधिक है।
उन्होंने कहा कि ‘‘ हमें उम्मीद है कि यात्रा अच्छी और शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी। पूर्व में उदयपुर में रहे वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख बिंदुओं पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है। आयोजकों के कार्यकर्ता भी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे है।’’
यात्रा के दौरान युवाओं के कुछ समूह ने ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाए।
वहीं चुरू, बीकानेर, बाडमेर जिलों में उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बाजार बंद रहे।
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में कोटा और भरतपुर के व्यापारियों ने शनिवार को बंद का आह्वान किया है।
भाषा कुंज
जोहेब
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
