scorecardresearch
Monday, 8 December, 2025
होमदेशजुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म की पायरेसी के आरोप में दो और गिरफ्तार

जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म की पायरेसी के आरोप में दो और गिरफ्तार

Text Size:

गुवाहाटी, आठ दिसंबर (भाषा) जुबिन गर्ग की 31 अक्टूबर को रिलीज हुई आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ की कथित पायरेसी के संबंध में बेंगलुरु से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद सद्दाम हुसैन और मौसम गोगोई के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हुसैन को शनिवार को, जबकि गोगोई को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले, मोहम्मद रफीकुल इस्लाम को 20 नवंबर को कोकराझार में उसके यूट्यूब चैनल ‘रफीकुल आर व्लॉग्स’ पर फिल्म की वीडियो क्लिप अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

फिल्म के निर्माता श्यामंतक गौतम की शिकायत के आधार पर पानबाजार के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि फिल्म को रिलीज होने के कुछ दिनों के भीतर ही इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया था।

रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए और 33 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ असमिया फिल्म उद्योग के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments