नई दिल्लीः ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल में भाजपा की सेंधमारी की कोशिशें तेज हो गई हैं. इसी सिलसिले में पार्टी ने मंगलवार को एक ओर जहां टीमएसी के दो विधायक और 50 से ज्यादा पार्षद शामिल हुए. इन सभी नेताओं के भाजपा में शामिल होने से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बड़ा झटका लगा है. एक विधायक लेफ्ट पार्टी सीपीएम का है.
बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी के 2 विधायक और 50 के करीब पार्षद मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए हैं. टीएमसी से भाजपा में आ चुके मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक बीजेपी के सदस्य बने हैं. शामिल होने वालों में एक विधायक लेफ्ट के सीपीएम का है. शुभ्रांशु बीजपुर से टीएमसी से विधायक हैं. इनके अलावा विष्णुपुर से टीएमसी विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य, हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय भी पार्टी में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः 2019 लोकसभा रिज़ल्ट: ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में भाजपा ने लगाई सेंध
Two TMC MLAs and one CPM MLA from West Bengal join BJP at party headquarters in Delhi. More than 50 Councillors also join BJP pic.twitter.com/9cJ0gTn9FC
— ANI (@ANI) May 28, 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने दिल्ली में बंगाल के नेताओं पार्षदों को भाजपा में शामिल कराया. विजयवर्गीय ने कहा कि 3 विधायक और 50 से 60 पार्षद भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ऐसे ही लोग शामिल होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांचरापाड़ा नगरपालिका के 16 टीएमसी पार्षद सामूहिक रूप से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दल से हट गए हैं. वहीं भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय ने भी अपनी सदस्यता वापस ले ली है और भाजपा में शामिल हो गए हैं.
West Bengal: 16 TMC Councillors of the Kanchrapara Municipality collectively withdraw from AITC Councillor' Party. Subhrangshu Roy, son of BJP leader Mukul Roy also withdraws his membership. pic.twitter.com/h2F9wZf4SN
— ANI (@ANI) May 28, 2019
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 40 विधायक हमारे सम्पर्क में हैं, इस पर टीएमसी के डेरेक ने कहा था कि कोई कॉर्पोरेट भी नहीं आएगा लेकिन 50 से भी ज्यादा पार्षद और तीन विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. चरणबद्ध तरीके से लोगों को पार्टी में जॉइन करा रहे हैं. बड़ी संख्या में टीएमसी और दूसरे दलों से भी लोग आ रहे हैं.
पूर्व में टीएमसी और कांग्रेस नेता और अब भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकुल रॉय ने कहा कि कई म्युनिसिपलिटी के पार्षद भाजपा जॉइन कर रहे हैं. अभी भी बंगाल का जो नेतृत्व है उससे परेशान होकर सब टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. अगले महीने से फिर से और विधायक जुड़ेंगे. रॉय ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. ममता बनर्जी के इस्तीफे की पेशकश कर ड्रामा कर रही हैं. वह कुर्सी को छोड़कर नहीं जा रही हैं.
यह है पार्टी की रणनीति
लोकसभा चुनाव में भी यूपी के बाद बंगाल था फोकस
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगााल में था. यहां पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव प्रचार के लिए सबसे ज्यादा समय दिया. वहीं निर्णायक सीटों पर खुद भाजपा अध्यक्ष और मोदी ने प्रचार की कमान संभाली. जिसका नतीजा था कि पिछले चुनाव में दो सीटे जीतने वाली भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी का अब अगला फोकस विधानसभा के चुनाव है. पार्टी यहां से ममता को ऐसे उखाड़ फेंकना चाहती है जैसे ममता ने बंगाल से वाम मोर्चा को उखाड़ा था.