scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशमुठभेड़ के बाद ईरानी गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद ईरानी गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

Text Size:

बांदा (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) बांदा जिले के मटौंध क्षेत्र में गोयरा मुगली गांव के नजदीक रविवार तड़के पुलिस से हुई मुठभेड़ में ईरानी गिरोह के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने संवाददाताओं को बताया कि गोयरा मुगली गांव के नजदीक रविवार तड़के पुलिस और विशेष कार्य बल (एसओजी) की संयुक्त टीम के साथ कुछ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।

उनके मुताबिक, अपने बचाव में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैरों में लगी जिससे वे घायल हो गए। उन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

शिवराज ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ईरानी गिरोह के सक्रिय सदस्य सलमान अली ईरानी (32) और साहिल फिरोज ईरानी (40) के रूप में हुई। दोनों बदमाश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि ईरानी गिरोह के गिरफ्तार दोनों बदमाश पुलिस वर्दी में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों ने शुक्रवार को ई-रिक्शा से कार्यालय जा रही एक महिला के साथ पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर लूट की थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने जिले की चार घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटे गए कुछ जेवरात, दो देसी तमंचे एवं कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई फर्जी नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments