ठाणे, 25 अप्रैल (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने 15 और 17 साल के दो किशोरों द्वारा 13 मोटरसाइकिलों की कथित तौर पर की गई चोरी का पता लगाया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नरुला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ब्रह्मानंद नायकवाड़ी ने बताया कि दोनों किशोर पैसों के लिए नहीं, सिर्फ मौज-मस्ती के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे।
उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल तब तक चलाते थे जब तक उसमें ईंधन खत्म नहीं हो जाता और फिर वह उसे कहीं छोड़ दोते थे।
दोनों ने नरुल से पांच मोटरसाइकिलें, तीन खारघर से, दो कोपरखैरने से और एक-एक मोटरसाइकिल संपादा, उरण और डोंगरी से कथित तौर पर चुराई थी।
पुलिस करीब 110 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद उन तक पहुंच पाई। दोनों को नेरुल के वंडर पार्क इलाके में चोरी की बाइक चलाते हुए पकड़ा गया।
चुराई गई सभी गाड़ियाँ बरामद कर ली गईं हैं।
निरीक्षक नायकवाड़ी ने बताया, ‘किशोरों के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और उन पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उन्हें परामर्श भी दिया जाएगा।’
भाषा
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.