scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार के वैशाली में नाव पर सेल्फी लेते समय दो नाबालिग डूबे

बिहार के वैशाली में नाव पर सेल्फी लेते समय दो नाबालिग डूबे

Text Size:

वैशाली, 23 फरवरी (भाषा) बिहार के वैशाली जिले में रविवार को एक नाव पर सवार दो नाबालिग लड़के सेल्फी लेने की कोशिश में डूब गए। दोनों लड़के सेल्फी ले रहे थे और इसी दौरान नाव पलट गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे लालपुरा इलाके में घटी।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गोपाल मंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वे (छह नाबालिग लड़के) नाव के किनारे सेल्फी ले रहे थे, तभी नाव पलट गई। उनमें से चार तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे, जबकि दो डूब गए। बाद में उनके शव बरामद किए गए।’’

एसडीपीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments