scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशकैब चालक को बंधक बनाकर 41,000 रुपये की फिरौती वसूलने के आरोप में दो नाबालिग भाई हिरासत में

कैब चालक को बंधक बनाकर 41,000 रुपये की फिरौती वसूलने के आरोप में दो नाबालिग भाई हिरासत में

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में एक कैब चालक को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर उसके परिवार से 41,000 रुपये की फिरौती वसूलने के आरोप में दो नाबालिग भाइयों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 31 अक्टूबर की तड़के विवेक विहार के पास हुई, जब दोनों लड़के एक कैब में सवार हुए और चालक को सुनसान जगह की ओर ले गए।

उन्होंने बताया कि गोविंद नगर निवासी चालक भगवान दास एक यात्री को उत्तम नगर इलाके में छोड़कर लौट रहा था।

अधिकारी के अनुसार, बाद में दोनों आरोपियों ने कथित रूप से चाकू निकालकर दास को जान से मारने की धमकी दी और उसे मजबूर किया कि वह अपने भाई को फोन करके 41,000 रुपये ऑनलाइन माध्यम से उनके खाते में अंतरित करवाए।

शिकायत के बाद ख्याला थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 36,000 रुपये और चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments