scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशमणिपुर में एक महिला सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में एक महिला सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 30 अक्टूबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम और पूर्वी जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से संबद्ध एक महिला सहित दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक अलग कार्रवाई में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया।

प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) संगठन की एक महिला कार्यकर्ता को बुधवार को इंफाल पश्चिम जिले के लांगोल गेम गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि उसकी पहचान निंगथौजम अनीता देवी (44) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह जिरीबाम जिले की एक लड़की को आतंकवादी संगठन में भर्ती कराने में शामिल थी।

इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई एंड्रो पार्किंग से मंगलवार को प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (सिटी मैतेई) संगठन के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान वाहेंगबाम किरण सिंह (45) के रूप में हुई है।

बयान में कहा गया है कि राज्य में जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए गोपनीय जानकारी के आधार पर व्यापक रूप से तलाशी, घेराबंदी और जांच अभियान संचालित किये जा रहे हैं।

सुरक्षा बलों ने इस बीच बुधवार को इंफाल पश्चिम जिले के नगैरंगबाम मानिंग लौकोन क्षेत्र में एक अभियान के दौरान चार आग्नेयास्त्र जब्त किए।

जब्त की गई वस्तुओं में एक .303 राइफल और मैगजीन, दो देसी सिंगल बैरल बंदूकें, एक पिस्तौल और मैगजीन, बिना डेटोनेटर वाले दो हथगोले और कारतूस शामिल हैं।

भाषा सुमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments