scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशमणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद

Text Size:

इंफाल, 14 अप्रैल (भाषा) मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्व जिले में दो अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ)’ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा करीब 22 लाख रुपये नकद जब्त किए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को इंफाल पूर्व जिले के वांगखेई इलाके से जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल यूएनएलएफ के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक बरेटा पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि उसके ठिकाने पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक एसएमजी कार्बाइन गन, नौ एमएम की एक पिस्तौल, चार मैगजीन, एक हथगोला, 66 स्नाइपर कारतूस और 69,000 रुपये नकद बरामद किए।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को इंफाल पूर्व जिले के खुंद्रकपम अवांग लेईकाई इलाके से यूएनएलएफ (पाम्बेई) के ही एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि वह इंफाल और उसके आसपास के इलाकों में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल था। उसके पास से 21,50,000 रुपये की नकदी जब्त की गई।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments