scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशपंजाब के होशियारपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत

पंजाब के होशियारपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत

Text Size:

होशियारपुर (पंजाब), 18 जुलाई (भाषा) होशियारपुर जिले के मानगढ़ गांव के पास शुक्रवार को होशियारपुर-दसूया मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बबलू (39) और राम प्रसाद के रूप में हुई है और वे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले थे।

गढ़दीवाला पुलिस थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) एवं उप निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि दोनों मजदूर फिलहाल भाना गांव में रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे काम के लिए मानगढ़ जा रहे थे।

एसएचओ ने बताया कि बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राम प्रसाद को दसूया के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रसाद की अस्पताल में मौत हो गई।

एसएचओ ने आगे कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments