scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशमहिला की हत्या कर शव दफनाने वाले दो लोग किशोर के बनाए वीडियो से पकड़े गए

महिला की हत्या कर शव दफनाने वाले दो लोग किशोर के बनाए वीडियो से पकड़े गए

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 21 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर शव को खंडहर में दफना रहे दो लोगों का वहां मौजूद एक किशोर ने वीडियो रिकॉर्ड कर दिया। किशोर द्वारा वीडियो पुलिस को दिए जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान बंटी सिंह और राकेश कुमार के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और महिला के पति महेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

जेवर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जहांगीरपुर कस्बे में किराए के मकान में रहने वाली रंजना (35) की 19 नवंबर की रात पड़ोसी बंटी और राकेश ने गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया, ‘‘हत्या को छिपाने के लिए 20 नवंबर को दोनों आरोपियों ने रंजना के शव को कमरे में पंखे पर फंदे से लटका दिया। दिन भर किसी को पता नहीं चलने पर आरोपी घबरा गए और उसी रात पड़ोस में स्थित खंडहरनुमा मकान में गड्ढा खोदकर शव दफनाने ले गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस कृत्य को एक किशोर ने रात एक बजे मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को सूचना दी।’’

पुलिस ने प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया।

पुलिस ने बताया कि रंजना का पति गुरुग्राम में नौकरी करता है और बच्चे नाना-नानी के घर रहते हैं।

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके रंजना से अवैध संबंध थे और अचानक उसने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी। 19 नवंबर को रंजना उनके पास आई थी और इसी दौरान विवाद में दोनों ने उसकी हत्या कर दी।’’

पुलिस अधिकारी ने महिला के पति के हवाले से बताया कि रंजना के चरित्र के कारण वह उससे अलग रह रहा था और बच्चों को भी उससे अलग कर दिया था।

भाषा सं वैभव खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments