scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशसाइबर अपराध में शामिल होने के आरोप में असम के दो लोग मणिपुर में गिरफ्तार

साइबर अपराध में शामिल होने के आरोप में असम के दो लोग मणिपुर में गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, दो अगस्त (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह में शामिल होने के आरोप में असम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को शुक्रवार को जिले के खुमन लम्पक इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया। ये लोग कथित तौर पर ‘म्यूल बैंक खातों’ का उपयोग करके साइबर अपराध गिरोह संचालित कर रहे थे।

म्यूल खाते ऐसे बैंक खाते होते हैं जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी गैरकानूनी गतिविधियों से प्राप्त धन को प्राप्त करने और हस्तांतरित करने के लिए करते हैं।

उन्होंने बताया कि वे असम के बारपेटा और चिरांग जिलों के रहने वाले थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार किए गए लोग एक आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं और उन्हें लोगों के आधार कार्ड तथा बैंक खाते के विवरण जैसे संवेदनशील विवरण एकत्र करने का काम सौंपा गया था।’’

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments