मंगलुरु, 24 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में एक बार के बाहर हुये झगड़े के दौरान कथित तौर पर चाकू से किये गये हमले में कम से कम दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की रात को मंगलुरु के सुरतकल इलाके में हुई।
पुलिस के मुताबिक, मुखीद और निजाम एक बार में शराब पी रहे थे। इसी दौरान बार में आये चार अज्ञात लोगों के साथ उनका झगड़ा हो गया। उनके बाहर निकलने के बाद यह विवाद और बढ़ गया जो हमले का कारण बना।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों में से एक ने कथित तौर पर फ्लेक्स बैनर काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकू से निजाम के पेट और कान के पास वार किया जबकि मुखीद के हाथ पर चोट लगी। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल चारों संदिग्धों की पहचान कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
प्रचेता रंजन
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
