नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जबरन वसूली करने जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ लाला (28) और लेखराज उर्फ लेखू (32) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दीपक के पास से दो गोलियां बरामद की गईं, जबकि लेखराज के पास से एक गोली से भरी पिस्तौल बरामद की गई।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि दोनों को पिछले शनिवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे पैसे ऐंठने के इरादे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भोरगढ़ की ओर जा रहे थे।
डीसीपी ने बताया कि जब उन्होंने इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की तो उन्हें नरेला के शाहपुर गढ़ी में श्मशान घाट के पीछे गंदा नाला के पास रोका गया।
पूछताछ के दौरान लेखराज ने खुलासा किया कि वह पांच साल जेल में बिताने के बाद एक मामले में जमानत पर बाहर आया था।
उसने करीब एक दशक पहले अलीगढ़ से दो पिस्तौल खरीदने की बात स्वीकार की थी, जिनमें से एक 2020 की शुरुआत में बरामद की गई थी।
पुलिस ने बताया कि शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अधिकारी ने बताया कि लेखराज पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2020 में हत्या के प्रयास, डकैती और हथियार रखने के आरोप शामिल हैं।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.