scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशउत्तर पश्चिम दिल्ली में न्यूजीलैंड की एक नागरिक का हैंडबैग छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

उत्तर पश्चिम दिल्ली में न्यूजीलैंड की एक नागरिक का हैंडबैग छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली में पुलिस ने न्यूजीलैंड की एक नागरिक का हैंडबैग छीनने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक संपन्न परिवार से है।

एक अधिकारी ने बताया कि करन भसीन (35) नामक इस व्यक्ति के पास कई संपत्तियां हैं, लेकिन वह मादक पदार्थ की लत लग जाने के चलते अपराध की दुनिया में पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान मोनू उर्फ रघु (19) के रूप में हुई है, जो सड़क किनारे अंडे और ऑमलेट बेचता है, लेकिन वह भी अपने व्यसन के चलते अपराध के रास्ते पर चला गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी से झपटमारी के पांच मामलों का समाधान हो गया है, जिनमें दो मामले पश्चिम दिल्ली के हैं।

पुलिस ने बताया कि महिला का पासपोर्ट, ‘ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड’ और अन्य सामान बरामद किया गया है। उसने कहा कि इस अपराध में इस्तेमाल वाहन और घटना के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिये गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया, ‘‘दो अप्रैल को सुभाष प्लेस थाने में बैग छीनने के संबंध में एक पीसीआर कॉल आयी थी। शिकायतकर्ता की पहचान सोमना चौधरी के रूप में हुई है, जो न्यूजीलैंड की नागरिक है और फिलहाल दिल्ली यात्रा पर आई हुई है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह कोहाट एन्क्लेव मार्केट में एक आभूषण शोरूम के पास थी, तो एक काले रंग की ‘स्पोर्ट्स बाइक’ पर सवार दो लोगों ने उसका हैंडबैग छीन लिया।’’

उन्होंने बताया कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि संदिग्ध रिठाला के हैं तथा सीसीटीवी फुटेज से मोटरसाइकिल का आंशिक पंजीकरण नंबर का पता चला।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार भसीन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अपराध में इस्तेमाल वाहन भी बरामद कर लिया गया है। उसे 2012 के एक बलात्कार मामले में पहले दोषी ठहराया गया था।

पुलिस के मुताबिक भसीन के साथी मोनू को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments