scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशमंगलुरु में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मंगलुरु में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, 24 फरवरी (भाषा) मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 23 ग्राम एमडीएमए जब्त किया जिसकी अनुमानित कीमत 1,15,000 रुपये है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शेख सिकंदर (22) और मोहम्मद तौफीक (29) के रूप में हुई है। शेख सिकंदर गुलबर्गा का रहने वाला है जबकि मोहम्मद तौफीक मंगलुरु का निवासी है।

पुलिस के अनुसार शेख सिकंदर मुंबई से एमडीएमए खरीदकर गुलबर्गा के रास्ते मंगलुरु लाता था। यहां वह मोहम्मद तौफीक को यह ड्रग्स बेचता था जो इसे आगे छात्रों और अन्य लोगों को बेचता था।

कावूर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

भाषा, इन्दु आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments