जोरहाट, 13 दिसंबर (भाषा) असम के जोरहाट जिले में शनिवार को 70 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार एवं हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला का शव बृहस्पतिवार सुबह मोहबोंधा चाय बागान के एक नाले से बरामद किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘महिला कल शाम से लापता थी। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने हमें सूचना दी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी और हमारे खोजी कुत्तों द्वारा जुटाए गए सुरागों के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा गया।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
उन्होंने कहा, ‘वे दिहाड़ी मजदूर हैं। हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।’
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
