नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) हरियाणा और राजस्थान में एटीएम चोरी और गौ तस्करी में शामिल मेवाती गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हरियाणा के नूंह के मूल निवासी साबिर (29) और राजस्थान के मुनफेद (25) को मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में बिजवासन-नजफगढ़ रोड पर बामनौली गांव के पास छापेमारी में पकड़ा गया।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक महिंद्रा बोलेरो कार को रोका और उसमें सवार दो लोगों को गोलियों से लैस दो पिस्तौल के साथ पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, साबिर एक आदतन अपराधी है, जो एटीएम चोरी और हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन सहित कम से कम छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
आठ अक्टूबर 2021 को चिड़ावा में एक एटीएम उखाड़कर उसमें से 12.6 लाख रुपये की नकदी चुरा ली गई थी। अगले दिन एक अन्य प्रयास में, इन्हीं अपराधियों ने चिड़ावा के मंड्रेला मोड़ पर एक और एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
दोनों मामलों में साबिर की तलाश थी।
पुलिस ने कहा कि वह पिछले साल धारूहेड़ा में एक गौ तस्करी अभियान में भी शामिल था। उस वक्त एक छापेमारी में पुलिस ने चार मवेशियों को बचाया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। साबिर भागने में सफल रहा था।
मुनफेद के खिलाफ भी राजस्थान में पहले से दो मामले दर्ज हैं। वह कथित तौर पर अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर संघर्ष करने के बाद साबिर के गिरोह में शामिल हो गया।
भाषा सुरेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.