scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशशोपियां मुठभेड़ में मारे गए LET के दो आतंकवादी, बैंकर विजय की हत्या में शामिल था एक आतंकी

शोपियां मुठभेड़ में मारे गए LET के दो आतंकवादी, बैंकर विजय की हत्या में शामिल था एक आतंकी

बैंकर विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाले थे जो कुलगाम में काम किया करते थे. 2 जून को आतंकियों ने उन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक कुलगाम जिले के विजय कुमार की हत्या में शामिल था.

कश्मीर जोन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के रहने वाले जान मोहम्मद लोन के रूप में की गई है.

पुलिस ने आगे बताया कि अन्य आतंकी अपराधों के अलावा वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था.

गौरतलब है कि बैंकर विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाले थे जो कुलगाम में काम किया करते थे. 2 जून को आतंकियों ने उन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को शोपियां इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

उधर 12 जून को भी पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों मारे गिराया था.

इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी आदिल पर्रे रविवार को पुलिस के साथ अचानक शुरू हुई मुठभेड़ में मारा गया था.

रविवार सुबह पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि पिछले 24 घंटों में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल पांच आतंकवादी मारे गए हैं.

पुलिस के मुताबिक पार्रे इस साल अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बना रहा था.


यह भी पढ़ें: ‘लाइव टेलिकास्ट में अपने आशियाने और बचपन की यादों को ढहते देखा,’ जावेद मोहम्मद की बेटी ने बताई टूटते घर की दास्तां


share & View comments