मेदिनीनगर, 14 सितम्बर (भाषा) झारखंड के पलामू ज़िले के छतरपुर थाना क्षेत्र में मुगडा के समीप एक अनियंत्रित जीप के पलटने से उस पर सवार दो यात्रियों की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि घटना बुधवार सुबह 9.30 बजे छतरपुर-पाटन रोड की है। मृतकों की पहचान 50 वर्षीया रुकसाना बीवी और 35 वर्षीय बिनेश्चर भुइयां के रूप में की गई है।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि जीप प्रति दिन खैरादोहर से नौ बजे पाटन के लिए प्रस्थान करती थी और इस मार्ग में प्रतिदिन जीप का आना-जाना लगा रहता था।
घटनास्थल पर पहुंचे छतरपुर सब इंस्पेक्टर विजय कुमार रमायनी लोगों की मदद से जीप से दबे दोनों लोगों के शव को निकाल कर छतरपुर थाने ले आये हैं।
मामले की छानबीन की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी भी हालत गंभीर है।
भाषा सं इन्दु
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.