मुंबई, 26 अगस्त (भाषा) दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में सोमवार शाम एक परिसर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गांधी भवन में दो ढांचों के बीच स्थित रास्ते में पांच से सात फुट ऊंची तथा 30 फुट लंबी दीवार शाम पांच बजकर करीब 20 मिनट पर ढह गई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें निकटवर्ती जी.टी. अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से 30 वर्षीय दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय तीसरे पीड़ित का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मदद से घटनास्थल पर तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मलबे में कोई फंसा हुआ है या नहीं।
भाषा
नोमान रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.