scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशओडिशा में पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

ओडिशा में पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

Text Size:

भद्रक (ओडिशा), छह मई (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से मंगलवार को एक लड़के सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना भद्रक ग्रामीण पुलिस थाने के अंतर्गत चांदबाली रोड पर हलाडीहा बाईपास पर घटी।

मृतकों की पहचान एसके मुसरफ (12) और रायतुन बीबी (40) के रूप में हुई है। दोनों पुरुना बाजार पुलिस थाने के अंतर्गत हलाडीहा बाईपास के रहने वाले थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में शामिल रंजीता जेना (24) काजीमहला की रहने वाली हैं, जबकि सुल्ताना बीबी (45) और अरजिफा खातून (20) पुरुना बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलाडीहा बाईपास की निवासी हैं।

भद्रक जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ. सुधांशु शेखर बल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

सीडीएमओ ने बताया कि घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों का इलाज कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटाखा निर्माण इकाई में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे वह मलबे में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में पूरी इकाई को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर में रिसाव की बात सामने आई है।

भद्रक पुराना बाजार पुलिस थाने के आईआईसी सुशांत साहू ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments