पेशावर, एक जुलाई (भाषा) अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबाइली जिले लक्की मरवत स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों के बीच बिजली की भारी कटौती को लेकर हुआ विवाद घातक गोलीबारी में तब्दील हो गया जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
लक्की मरवत जिले के ईसाक खेल इलाके में स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद नमाजियों के समूह के बीच क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर तीखी बहस हुई।
पुलिस ने कहा कि संघर्ष जल्द ही हिंसक हो गया और कुछ नमाजियों ने गोलीबारी की, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और छह साल के बच्चे सहित 11 अन्य घायल हो गए।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
