scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशराजस्थान के श्रीगंगानगर में दो किलो हेरोइन व सात विदेशी पिस्तौल जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

राजस्थान के श्रीगंगानगर में दो किलो हेरोइन व सात विदेशी पिस्तौल जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 20 मई (भाषा) राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर की पुलिस ने मादक पदार्थ के अंतरराष्ट्रीय तस्कर व गैंगस्टर नेटवर्क का भंडाफोड़ कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12 करोड़ रुपये मूल्य की दो किलो से अधिक हेरोइन तथा विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों से कुल सात पिस्तौल बरामद की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई पुलिस थाना कोतवाली ने की।

यादव ने कहा, ‘‘गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। कार में सवार देवेन्द्र भाम्भू, सुभाष उर्फ अंकित तथा सतनाम उर्फ गुरविन्दर के कब्जे से छह मैग्जीन सहित चार अवैध विदेशी ग्लोक पिस्तौल, पांच मैगजीन सहित एक विदेशी जिगाना पिस्तौल और 29 कारतूस बरामद हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके कब्जे से 330 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। यह हेरोइन पाकिस्तान से तस्करी कर पंजाब के रास्ते श्रीगंगानगर लाई गई थी।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में जवाहर नगर थाने की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी ली।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी सत्यनारायण व साहिल उर्फ चिक्कू के कब्जे से दो मैगजीन सहित दो अवैध विदेशी ग्लोक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद हुए। साथ ही इनके पास से एक किलो 853 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई।’’

पुलिस के अनुसार यह हेरोइन पाकिस्तान से विदेशी हैंडलर के नेटवर्क द्वारा तस्करी कर लाई गई थी।

यादव ने बताया कि दोनों कार्रवाई में कुल सात पिस्तौल, 13 मैगजीन, 32 कारतूस और लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की दो किलो 183 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments