scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशइलाहाबाद उच्च न्यायालय में दो न्यायाधीशों ने शपथ ली

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दो न्यायाधीशों ने शपथ ली

Text Size:

प्रयागराज, आठ सितंबर (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने दो अधिवक्ताओं – अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को इस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर सोमवार को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के कक्ष में उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे हुआ।

अब तक राजीव लोचन शुक्ला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे थे, जबकि अमिताभ कुमार राय उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में वकालत कर रहे थे।

इन नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है, जबकि मंजूर पद 160 न्यायाधीशों की है।

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने छह सितंबर को इन अधिवक्ताओं की न्यायाधीशों के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने इस साल मार्च में न्यायाधीश के तौर पर इनके नामों की सिफारिश की थी।

भाषा राजेंद्र सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments