scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान शुरू

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

Text Size:

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाश कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबद्ध शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू को आज मुठभेड़ में मार गिराया गया.’ उन्होंने बताया, ‘दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है.’ आईजीपी ने सेना और पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई भी दी.

share & View comments