इम्फाल/नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) मणिपुर में रविवार को एक आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में 28 फरवरी और पांच मार्च को मतदान होना है। मतगणना 10 मार्च को होगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी इम्फाल से करीब 45 किलोमीटर दूर काकचिंग जिले के वांगू टेरा इलाके में रात करीब आठ बजे हुई। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में कांस्टेबल गौरव राय और गिरिजा शंकर घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी का एक दल राज्य पुलिस के एक जवान के साथ इलाके में गश्त कर रहा था और इसी दौरान यह विस्फोट हुआ।
ये जवान राज्य में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात आईटीबीपी बटालियन का हिस्सा हैं। काकचिंग के सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
भाषा शफीक अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.