scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशहजारीबाग में 15-15 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद

हजारीबाग में 15-15 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद

Text Size:

हजारीबाग, 30 जनवरी (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बालकमक्का जंगल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाये गये 15-15 किलोग्राम के दो शक्तिशाली आईईडी रविवार को बरामद किए।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने ये दोनों शक्तिशाली आईईडी बरामद किये जिन्हें सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में फिट किया गया था।

उन्होंने बताया कि झारखंड जैगुआर के बम निरोधक दस्ते ने दोनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब भी तलाशी अभियान जारी है।

भाषा सं. इन्दु नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments