कोलकाता, 24 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्य के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों को पूर्वी भारत में दो शीर्ष अनुसंधान संस्थान घोषित किया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्वी क्षेत्र में सर्वोत्तम अनुसंधान संस्थान के रूप में प्रथम स्थान पर है, जिसके बाद एसएसकेएम अस्पताल का स्थान है।
बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आईसीएमआर ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल को पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थान घोषित किया है और एसएसकेएम अस्पताल दूसरे स्थान पर है। सभी संबंधितों को मेरी हार्दिक बधाई।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमेशा मानती हैं कि बंगाल में देश की सबसे अच्छी स्वास्थ्य अवसंरचना है, ‘जो सभी के लिए एक आदर्श है’।
बनर्जी इस समय लंदन के दौरे पर हैं और उन्होंने कहा, ‘‘यह मान्यता हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में मेरे विश्वास को और पुष्ट करती है। जय बांग्ला।’’
भाषा यासिर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.