scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश में दो सरकारी कर्मचारी 80,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में दो सरकारी कर्मचारी 80,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

शिवपुरी (मप्र), 22 मार्च (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को मध्यप्रदेश आदिम जाति कल्याण विभाग के दो कर्मचारियों को अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति जारी करने के एवज में छात्रावास अधीक्षक से 80,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजक आर एस परिहार और क्लर्क अवधेश शर्मा को कलेक्ट्रेट परिसर में 80,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

चौहान ने कहा कि पोहरी में छात्रावास अधीक्षक हेमराज सहरिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि छात्रावास में हर महीने छात्रों की छात्रवृत्ति आती है। यह छात्रवृत्ति प्रत्येक विद्यार्थी के हिसाब से 1,380 रुपये आती है।

उन्होंने बताया कि इस बार जो बजट आया वह करीबन चार लाख रुपये का था जिसमें परिहार और शर्मा द्वारा 20 प्रतिशत कमीशन मांगा गया। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और परिहार एवं शर्मा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

भाषा सं रावतरावत रावत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments