ठाणे, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ईंट भट्ठे से दो लड़कियां लापता हो गई हैं और इस संबंध मेंअपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
हिल लाइन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 12 और 13 साल की दो लड़कियां बृहस्पतिवार शाम को काकड़वाल गांव के ईंट भट्ठे से लापता हो गईं।
उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता और ईंट भट्ठा मालिक ने दोनों की काफी तलाश की और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़कियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.