scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशमुंबई हवाई अड्डे पर 90,000 अमेरिकी डॉलर और सोने के पेस्ट के साथ दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 90,000 अमेरिकी डॉलर और सोने के पेस्ट के साथ दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अलग-अलग अभियान चलाकर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। दोनों विदेशी नागरिकों में से, एक के पास से 90,000 हजार अमेरिकी डॉलर और दूसरे के पास से 2.5 किलोग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अजरबैजान से शारजाह जा रहे एक व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को रोका और उसके कब्जे से 73 लाख रुपये मूल्य के 90,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए। अधिकारी के मुताबिक, व्यक्ति ने इस राशि को किताबों में छिपाकर रखा था।

वहीं, इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में दुबई से आए एक फलस्तीनी नागरिक को 1.30 करोड़ रुपये मूल्य के 2.5 किलोग्राम से अधिक सोने के पेस्ट के साथ पकड़ा गया। अधिकारी के मुताबिक, यात्री ने सोने के पेस्ट को अपने अंत:वस्त्रों में छिपाकर रखा था।

अधिकारी ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा साजन साजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments