scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशजयपुर में दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 60 लोग गिरफ्तार

जयपुर में दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 60 लोग गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने जयपुर में दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 60 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कथित तौर पर अमेरिकी नागरिकों को फंसाकर धोखाधड़ी करते थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जयपुर के पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि जयपुर पुलिस ने मालवीय नगर और प्रताप नगर में दो फर्जी कॉल सेंटर पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि दिग्गज कंपनी अमेजन और एप्पल के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में 11 युवतियों सहित 60 युवाओं को गिरफ्तार किया गया।

इन लोगों के कब्जे से 57 कंप्यूटर और 3 लैपटॉप जब्त किए।

उन्होंने कहा कि ये लोग अमेजन व एप्पल कंपनी के फर्जी कस्टमर केयर नंबर आनलाइन उपलब्ध करवाकर अमेरिकी नागरिकों को फंसाते व उन्हें ठगते थे। मामले में जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments