scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशसजायाफ्ता पूर्व विधायक विजय मिश्र के सहयोगी की दो कीमती गाड़ियां कुर्क

सजायाफ्ता पूर्व विधायक विजय मिश्र के सहयोगी की दो कीमती गाड़ियां कुर्क

Text Size:

भदोही (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे और बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता बाहुबली विजय मिश्र के गिरोह के सदस्य सतीश मिश्र और उसकी पत्नी की दो कीमती गाड़ियों को कुर्क कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार को बताया कि विजय मिश्र गिरोह के सदस्य सतीश मिश्र द्वारा अपराध की कमाई से खरीदी गयी मर्सिडीज कार और उसकी पत्नी की थार गाड़ी को सोमवार को कुर्क कर लिया गया। उनके मुताबिक, इन दोनों गाड़ियों की कुल कीमत 54 लाख 68 हजार रुपये है।

उन्होंने बताया कि तीन बार समाजवादी पार्टी और एक बार निषाद पार्टी के टिकट पर ज्ञानपुर सीट से विधायक रहे और वर्तमान में बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता विजय मिश्र के साथ-साथ उसके आठ अन्य साथियों के खिलाफ जिलाधिकारी अदालत ने अप्रैल 2022 में आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गयी सम्पत्ति को शासन के पक्ष में कुर्क करने का आदेश दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी क्रम में गिरोह के सदस्य सतीश मिश्र की पत्नी वैशाली के नाम से खरीदी गई थार गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं देने पर गोपीगंज थाने की पुलिस ने वैशाली पर जिलाधिकारी अदालत के आदेश की अवहेलना के आरोप में पिछले महीने 28 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया था।

मांगलिक ने बताया कि जिलाधिकारी शैलेश कुमार की अदालत के आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सोमवार को सतीश मिश्र की मर्सिडीज कार और उसकी पत्नी के नाम दर्ज थार कार को भी उनके आवास से कुर्क कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि सतीश मिश्र के आका पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर कुल 83 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा उसे अपने एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की फर्म और संपत्ति हड़पने के मामले में 14 अगस्त 2020 को मध्य प्रदेश के आगर जिले से भदोही पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक, विजय मिश्र को 2023 में बलात्कार के मामले में 15 साल कैद की सजा सुनायी गयी थी। वह वर्तमान में आगरा की जेल में बंद है।

भाषा सं. सलीम वैभव नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments