scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार

Text Size:

रायपुर, 20 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को राज्य के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) और सरगुजा जिलों में रिश्वत लेते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन दो कर्मचारियों में मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 (लेखापाल) सत्येंद्र सिन्हा और सरगुजा जिले के भिट्टीकला गांव में पदस्थ ग्राम राजस्व अधिकारी (पटवारी) वीरेंद्र पांडेय शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सिन्हा ने डीएमएफ फंड के तहत लालपुर ग्राम पंचायत में लगाई गई स्ट्रीट लाइट के 2.88 लाख रुपये के लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए शिकायतकर्ता (सरपंच) से 19,000 रुपये मांगे थे।

उन्होंने बताया कि एसीबी ने सिन्हा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारियों ने बताया कि पांडेय ने शिकायतकर्ता से उसके पिता की मृत्यु के बाद भिट्टीकला गांव में स्थित पैतृक संपत्ति को उसकी मां और चार भाइयों के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए पांच हजार रुपये मांगे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा संजीव

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments