scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ में रिश्वत लेने के आरोप में दो कर्मचारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेने के आरोप में दो कर्मचारी गिरफ्तार

Text Size:

रायपुर, 21 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के दल ने रिश्वत लेने के आरोप में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में रायपुर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण साहू को तथा कोरबा जिले में पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि भिलाई के चरोदा गांव निवासी बी.शिवाजी राव ने रायपुर में ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसने एसी सर्विस का व्यवसाय शुरू करने के लिए 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होने पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी चंगोराभाठा जोन में आवेदन किया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी शिवाजी ने आरोप लगाया कि उसे कनेक्शन देने के एवज में सहायक अभियंता प्रवीण साहू ने उससे 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि एसीबी ने आज प्रार्थी को 25 हजार रुपये लेकर आरोपी साहू के पास भेजा। जब साहू ने शिवाजी से रुपये लिये तभी उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में एसीबी के दल ने आज कोरबा जिले में किसान से रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा संजीव

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments