scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशकैंटर ट्रक की चपेट में आने से दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत

कैंटर ट्रक की चपेट में आने से दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत

Text Size:

मुजफ्फर नगर (उप्र), 22 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी इलाके में बुधवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक की चपेट में आने से दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया कि नयी मंडी थाना क्षेत्र के मखियाली गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने पैदल जा रहे सरवत गांव के निवासियों राज कुमार (60) और राम कुमार (70) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

राव ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments