scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशएनसीआर में दो खूंखार अपराधी अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में मारे गये

एनसीआर में दो खूंखार अपराधी अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में मारे गये

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), 28 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दर्ज दर्जनों मामलों में वांछित दो खूंखार अपराधी शनिवार तड़के अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी. ने बताया, ”इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सुबह करीब चार बजे अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना को पुलिस टीम ने घेर लिया। पुलिस को देखते हुए मोटरसाइकिल सवार अवनीश ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलायी गयीं। पुलिस की गोली से घायल एक लाख रुपये के इनामी बदमाश अवनीश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’

पुलिस अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल संदीप भी घायल हो गया, जबकि पुलिस अधीक्षक अपराध दीक्षा शर्मा और दो अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक, तीनों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोलियां लगी थीं।

दुजाना के खिलाफ एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने समेत 27 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि उपरोक्त घटना के करीब एक घंटे बाद 15 किलोमीटर दूर मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जिसकी जवाबली कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस की गोली लग गयी।

अधिकारी ने कहा, ‘घायल की पहचान राकेश दुजाना के रूप में हुई है। उस पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में रंगदारी और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज हैं और उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम है।’

पुलिस टीम राकेश को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार एक अन्य बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल नीरज भी घायल हो गया।

भाषा सं जफर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments