scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशलखनऊ के ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम’ का हिस्सा बनेंगे नौसेना के दो सेवामुक्त विमान

लखनऊ के ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम’ का हिस्सा बनेंगे नौसेना के दो सेवामुक्त विमान

Text Size:

लखनऊ, 29 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम’ में भारतीय नौसेना के पराक्रम को प्रदर्शित करने वाले दो सेवामुक्त विमानों को संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार इस पहल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और आगंतुकों को भारतीय नौसेना की गौरवशाली उपलब्धियों से अवगत कराना है, जिससे यह ‘म्यूज़ियम’ एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित हो सके।

बयान में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के हवाले से कहा गया है कि ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम’ में दो नौसैन्य विमान संग्रहालय के जोड़े जाने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा।

सिंह ने कहा कि यह परियोजना लखनऊ को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो भारत की सैन्य विरासत के संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने एक अनूठी पहल के तहत टीयू-142एम विमान और एसके-42बी हेलीकॉप्टर को संग्रहालय के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इन विमानों/हेलीकॉप्टर को चेन्नई के पास स्थित आईएनएस राजाली एयरबेस में अलग-अलग किया जाएगा। इसके बाद इन्हें लखनऊ लाकर ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम’ में दोबारा ‘असेंबल’ किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत इन विमान/हेलीकॉप्टर के नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

संग्रहालय का संचालन और रखरखाव अगले पांच वर्षों तक सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

भाषा आनन्द रंजन राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments