डिब्रूगढ़ (असम), नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर के जलमार्गों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षमता का दोहन करने पर केंद्रित दो दिवसीय सम्मेलन यहां 11 अप्रैल से शुरू होगा।
सम्मेलन के दौरान सरकार नदी जल प्रबंधन में असम और नीदरलैंड के बीच संभावित सहयोग पर भी विचार करेगी।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री ने दो दिवसीय आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए यहां कहा, ‘सम्मेलन में नीति नियोजक, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशक, और प्रमुख के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारक भाग लेंगे।’
मंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पूर्वोत्तर के जलमार्गों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा होगी।
ठाकुर ने कहा कि नीदरलैंड, नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भाग लेंगे जो पीएम गति शक्ति के लक्ष्यों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.