चेन्नई, 27 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु का वन विभाग, तटीय और प्रवासी पक्षियों के लिए 28 जनवरी को राज्य स्तरीय वार्षिक पक्षी गणना की शुरुआत करेगा जो अगले दिन 29 जनवरी तक चलेगी।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) और मुख्य वन्यजीव वार्डन (सीडब्लूडब्ल्यू) शेखर कुमार नेगी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नागपट्टिनम के वन्यजीव वार्डन योगेश कुमार मीणा को जलीय पक्षी गणना का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पीसीसीएफ ने कहा कि जिला वन अधिकारी, वन्यजीव वार्डन और उप निदेशकों को इस कार्य के लिए वैज्ञानिक संगठनों, नागरिक समाज और अन्य व्यक्तियों को शामिल करना चाहिए।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.