scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशश्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में CRPF के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में CRPF के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल

सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह खानयार में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जो आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ में बदल गया.

Text Size:

श्रीनगर: शनिवार को जम्मू कश्मीर के खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुबह खानयार में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, क्योंकि आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.

गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ऑपरेशन जारी है.

अधिकारियों के अनुसार, एक अन्य जारी अभियान में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.


यह भी पढ़ेंः पिछले चुनाव में हुई थी जमानत जब्त, फिर भी हेमंत सोरेन के खिलाफ क्यों गमलियाल हेम्ब्रम बन गए हैं BJP की पसंद


 

share & View comments