scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशबंगाल में तृणमूल के 14 साल के शासन के दौरान दो करोड़ नौकरियां सृजित हुईं : ममता

बंगाल में तृणमूल के 14 साल के शासन के दौरान दो करोड़ नौकरियां सृजित हुईं : ममता

Text Size:

कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के 14 साल के शासन के दौरान राज्य में दो करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं।

वर्ष 2011 से सत्ता में कायम अपनी सरकार के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ‘केंद्र द्वारा धन रोके जाने से पहले’ मनरेगा, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क निर्माण में लगातार चार बार देश में शीर्ष पर रहा।

उन्होंने कहा, ‘केंद्र द्वारा राज्य का बकाया भुगतान नहीं किए जाने के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी विकास गतिविधियां जारी रखीं…हमने नौ करोड़ लोगों को कवर करने वाली ‘खाद्य साथी’ खाद्य सुरक्षा योजना पर एक लाख करोड़ रुपये और सात करोड़ लोगों के लिए ‘दुआरे राशन’ पर 1,717 करोड़ रुपये खर्च किए।’

बनर्जी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 14 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में बजटीय आवंटन छह गुना बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अब विभिन्न क्षेत्रों में शेष भारत के लिए एक आदर्श बन गया है।

उन्होंने दावा किया, ‘वर्तमान में 2.2 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को लक्ष्मी भंडार से मासिक सहायता मिल रही है…पिछले 14 वर्षों में 99 लाख से ज़्यादा अतिरिक्त परिवारों को पेयजल कनेक्शन मिले हैं।’

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10,000 रुपये बांटे, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद बुलडोज़र चला दिए।’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments