scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशमसाला फैक्टरी की लिफ्ट टूटने से दो चचेरे भाइयों की मौत

मसाला फैक्टरी की लिफ्ट टूटने से दो चचेरे भाइयों की मौत

Text Size:

आगरा, 28 अगस्त (भाषा) आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र अंतर्गत मसाला फैक्टरी में काम कर रहे दो नाबालिग चचेरे भाइयों की लिफ्ट टूटने से मौत हो गयी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह हादसा मंगलवार देर शाम हुआ, जब फैक्टरी में सामान ले लाने के लिए उपयोग की जा रही लिफ्ट अचानक टूट गयी और नीचे गिर गई। घटना के बाद फैक्टरी संचालक फैक्टरी में ताला लगाकर मौके से भाग गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक 15-15 वर्ष के दो चचेरे भाई हैं।

परिजनों ने फैक्टरी मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है।

थाना खंदौली के प्रभारी राकेश कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं. नोमान शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments