scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशग्रेटर नोएडा में अवैध तरीके से रह रहे दो चीनी नागरिक हिरासत में लिए गए, चीन वापस भेजे जायेंगे

ग्रेटर नोएडा में अवैध तरीके से रह रहे दो चीनी नागरिक हिरासत में लिए गए, चीन वापस भेजे जायेंगे

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), सात जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अवैध रूप से रहने वाले दो चीनी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन नागरिकों की पहचान देंग चोंकोन और मेंग शोउगो के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र करीब 30 साल है और ये लोग ग्रेटर नोएडा के ओमेगा-1 सेक्टर की ग्रीनवुड्स सोसाइटी में रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों यहां मोबाइल फोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो में काम करते थे।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बीटा-2 थाने की पुलिस ने बुधवार को चीनी नागरिकों के पासपोर्ट एवं वीजा का सत्यापन किया। पुलिस को इस दौरान पता चला कि उनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है।’’

पुलिस ने बताया, दोनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों को चीन वापस भेजने की प्रक्रिया के लिए दिल्ली के आर.के. पुरम स्थित हाजत में भेजा गया है।

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों चीनी नागरिक बिजनेस-वीजा पर छह महीने के लिए भारत आए थे और ग्रेटर नोएडा में ओप्पो के कारखाने में काम करते थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी वीजा अवधि 22 अप्रैल को ही समाप्त हो चुकी है।’’ भाषा अर्पणा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments