पटियाला, छह अगस्त (भाषा) पंजाब के पटियाला जिले के घलोरी गेट इलाके की न्यू मोहिंद्रा कालोनी में दूषित पेयजल के सेवन के बाद डायरिया होने के कारण दो बच्चों की मौत होने का संदेह है।
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नमन मरकान ने शनिवार को कहा कि जांच के लिए पेयजल के नए नमूने लिए जाएंगे।
हालांकि, उन्होंने बताया कि जब पिछले सप्ताह नमूना लिया गया था, तब जांच में पानी पीने योग्य मिला था। मरकान इस क्षेत्र में पानी के टैंकरों की मदद से पेयजल की आपूर्ति की निगरानी कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पांच साल के बच्चे और दो साल की बच्ची की मौत हुई है।
घलोरी गेट इलाके में डायरिया के 12 मामले आए हैं और इनमें से सात मरीज पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में भर्ती हैं।
भाषा अर्पणा पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.