scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशपटना हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास दो कारतूस बरामद, गिरफ्तार

पटना हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास दो कारतूस बरामद, गिरफ्तार

Text Size:

पटना, 16 मई (भाषा) पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक व्यक्ति के सामान से दो कारतूस बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है। वह हैदराबाद जाने वाली उड़ान में सवार होने के लिए बुधवार को पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा था।

हवाई अड्डा पुलिस थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया, ‘‘जांच प्रक्रिया के दौरान बुधवार शाम को सुरक्षाकर्मियों को उसके सामान में दो कारतूस मिले। चूंकि वह कारतूस ले जाने का संतोषजनक कारण नहीं बता सका इसलिए उसे हवाई अड्डा पुलिस थाने को सौंप दिया गया।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राशिद हमारे सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उसने ऐसा जताया कि उसे अपने सामान में कारतूस होने की कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments