सोनभद्र (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में रविवार को भूसा हटाने को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव में दो सगे भाइयों चुन्नू और मुन्ना के बीच भूसा हटाने के विवाद में मारपीट हो गई।
उन्होंने बताया कि इस वारदात में गम्भीर रूप से घायल छोटे भाई चुन्नू की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।
कुमार ने बताया कि परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपी भाई की तलाश की जा रही है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.