नोएडा, 28 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के निठारी गांव में रहने वाले कुछ लोग बृहस्पतिवार की शाम को गणेश भगवान की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए दिल्ली के मयूर विहार के पास गए थे और वहां पर यमुना नदी में विसर्जन के समय दो भाइयों कीडूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजन उन्हें नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में ले आए, जहां दोनों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले धीरज दिल्ली के मयूर विहार के पास यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे।
उन्होंने बताया कि ये लोग यमुना किनारे जाकर मूर्ति विसर्जन करने लगे, तभी ये चारों नहाने के लिए नदी में उतर गए और डूबने लगे।
चंदर ने बताया कि परिजनों ने चारों को बाहर निकाला तथा नोएडा के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर धीरज के पुत्र नीरज (15) एवं कृष्ण ( 5) की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सचिन पुत्र धीरज उम्र 17 वर्ष तथा अभिषेक पुत्र नेतराम का उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी ने बताया कि घटना दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र मे घटित हुई है।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.